देहरादून में स्कूल में गड्ढे भरवाने के लिए बच्चों से करवाई मजदूरी, प्रधानाध्यापिका निलंबित

Spread the love

देहरादून में  बंजारावाला में सोमवार दोपहर स्कूल के बाहर कुछ बच्चों को सड़क से तसलों में भरकर बजरी स्कूल में ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। आरोप है कि प्रधानाचार्य ने स्कूल के बच्चों से रेत, बजरी उठवाई।

 

प्रधानाध्यापिका पर निशुल्क शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 और महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की धारा-13 का उल्लंघन करने के तहत कार्रवाई की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा विभाग ने सख्त कार्रवाई की है।

 

स्कूल परिसर में बने गड्ढों की समस्या कई सालों से दूर नहीं हुई थी, जिसके बाद मजबूरन छात्रों को ही यह काम अपने हाथ में लेना पड़ा। यह घटना दिखाती है कि कैसे बुनियादी समस्याओं के समाधान में देरी के कारण छात्रों को खुद ही मरम्मत का काम करना पड़ रहा है।

 

आरोपों के चलते प्रधानाचार्य अनुप मंगोली (प्रभारी प्रधानाचार्य) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। आदेश में यह भी कहा गया है कि प्रधानाचार्य का मुख्यालय अब उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायपुर रहेगा। शिक्षा विभाग ने जांच अधिकारी नियुक्त कर पूरे प्रकरण की गहन जांच कराने के निर्देश दिए हैं।