दो दिन से लापता बुजुर्ग महिला का शव जंगल में मिला, जांच में जुटी पुलिस
उत्तराखंड चम्पावत

दो दिन से लापता बुजुर्ग महिला का शव जंगल में मिला, जांच में जुटी पुलिस

देवीपुरा ग्राम सभा के धनुष पुल इलाके में एक बुजुर्ग महिला का जंगल में शत विक्षत शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक महिला बीते दो दिन से घर से लापता थी। बनबसा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

सूचना के अनुसार ग्राम सभा देवीपुरा के धनुष पुल क्षेत्र में रहने वाली बुजुर्ग महिला का शव जंगल में मिलने से क्षेत्र में शोक की लहर है। बुजुर्ग महिला धनुष पुल में बने कमरे में पिछले तीन चार साल से अकेले रह रही थी। महिला नेपाली की मूल निवासी है फिलहाल यहां रह रही थी। बुजुर्ग महिला के दो बेटे और एक बेटी है और वो छोटा-मोटा काम करके अपना गुजर-बसर करती थी। बीते दिन वो लकड़ी लेने के लिए जंगल गई थी। दो दिन से लापता थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर जंगल में महिला की तलाश शुरू कर दी। जहां झाड़ियों में महिला का क्षत विक्षत अवस्था में शव मिला।

थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया महिला की मौत प्रथम दृष्टया किसी जंगली जानवर के हमले में होना मानी जा रही है। हालांकि मौत के कारणों की अब तक पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके अतिरिक्त पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *