कर्मचारियों के ट्रांसफर की बढ़ाई गई तिथि,31 जुलाई के बाद ही होंगे तबादले

Spread the love

प्रदेश में अब तबादले 31 जुलाई तक हो सकेंगे। इस संबंध में सोमवार को कार्मिक एवं सतर्कता विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। पहले इसकी अंतिम तिथि दस जुलाई थी।

स्थानांतरण के लिए समय सीमा को बढ़ाते हुए 31 जुलाई कर दिया गया है। राज्य में 31 जुलाई तक तमाम विभाग स्थानांतरण आदेश जारी कर सकेंगे। प्रदेश के कई विभागों में स्थानांतरण नहीं हो पाए थे। इसी को देखते हुए शासन की तरफ से इसमें निर्णय लिया गया है।

प्रदेश में लोकसभा चुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता लागू थी। इसके कारण कर्मचारी के स्थानांतरण की प्रक्रिया को विभागों द्वारा आगे नहीं बढ़ाया जा सकता था। इसे देखते हुए सरकार ने 10 जुलाई तक स्थानांतरण सत्र को बढ़ाने का फैसला ले लिया था। इस संबंध में कार्मिक एवं सतर्कता विभाग ने सोमवार को आदेश जारी कर दिए हैं।