सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 126 नवचयनित ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को दिया नियुक्ति पत्र

Spread the love

प्रदेश में 126 ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के लिए 27 फरवरी 2025 का दिन बड़ा रहा। सरकार ने नियुक्ति पत्र देकर सभी को अपने-अपने क्षेत्र में राज्य की सेवा के लिए मौका दिया है। सीएम धामी ने कहा कि पिछले साढ़े तीन सालों में राज्य में 20 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। सीएम ने सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी है।

सीएम धामी ने कहा, अभ्यर्थी लोकतंत्र की सबसे महत्वपूर्ण इकाई ग्राम पंचायत के अभिन्न अंग बनकर गांवों का समग्र विकास सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य करेंगे। सीएम ने कहा कि राज्य के समग्र विकास के लिए गांवों का विकास जरूरी है। गांवों के विकास में एक ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की भूमिका बेहद अहम होती है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक खजानदास, सविता कपूर, बृजभूषण गैरोला, एकल सदस्यीय समर्पित आयोग के अध्यक्ष बी.एस वर्मा, सचिव पंचायती राज चन्द्रेश यादव, निदेशक पंचायती राज निधि यादव उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *