सीएम धामी भी रविवार को अपने परिवार के साथ प्रयागराज पहुंचे। त्रिवेणी संगम में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह आस्था का महासंगम है। अपने देश के करोड़ों लोग यहां पवित्र स्नान कर रहे हैं। वह मां गंगा, यमुना और सरस्वती से प्रार्थना करते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अपना देश निरंतर समृद्धि और प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ता रहे।
मुख्यमंत्री धामी पूरी तरह पारंपरिक सनातनी वेशभूषा में नजर आए, कंधे पर जनेऊ धारण किए हुए। यह नजारा देखते ही लोगों का ध्यान उनकी ओर आकर्षित हुआ और हर कोई उनकी धार्मिक आस्था को देखकर प्रभावित नजर आया।
उन्होंने श्रद्धालुओं से व्यवस्थाओं की जानकारी ली और उनकी सुविधा को लेकर संतोष जताया। यह मंडपम उत्तराखंड से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधाओं से सुसज्जित है, जिससे वे अपनी आध्यात्मिक यात्रा को सहजता से पूरा कर सकें। महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु संगम में पुण्य स्नान के लिए पहुंच रहे हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड पवेलियन का भी निरीक्षण किया। साथ ही वह सेक्टर 8 में आयोजित ज्ञान महाकुंभ’ में भी हिस्सा लेने पहुंचे।