सीएम धामी ने पीड़ित परिजनों से फोन पर की बात, पढ़ाई का खर्च उठाएगी सरकार

Spread the love

सीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता के परिवार से फ़ोन पर बात की,  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीड़ित परिवार से कहा कि दोनों बच्चियों की शिक्षा का खर्च सरकार उठाएगी। इसके अलावा परिवार की मदद के लिए सरकार हर कदम उठाएगी।

 

सीएम धामी ने नैनीताल के जिलाधिकारी और एसएसपी को निर्देश दिए कि पीड़िता के परिवार को आवश्यक सुरक्षा और सभी प्रकार की प्रशासनिक सहायता उपलब्ध कराई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।

 

जिलाधिकारी वंदना ने बताया कि स्पॉन्सरशिप योजना के तहत बालिका को हर माह चार हजार रुपये की मदद दी जाएगी।इसके अलावा दुष्कर्म पीड़ित को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से भी धनराशि दी जाएगी।समाज कल्याण विभाग की योजना से भी परिवार को आर्थिक सहायता देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।