पंतनगर में सीएम धामी ने किसान मेले का किया शुभारंभ, कृषि का बड़ा कुंभ है किसान मेला

Spread the love

पंतनगर में 116वें अखिल भारतीय किसान मेले का आज शुक्रवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शुभारंभ किया। जिसके बाद उन्होंने गांधी हॉल में किसानों और वैज्ञानिकों को संबोधित किया।

इस दौरान सीएम ने हरेला गार्डन का वर्चुअल उद्घाटन किया। साथ ही विभिन्न जिलों के नौ प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय की किताबों का विमोचन किया।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा डबल इंजन की सरकार किसानों के उत्थान में जुटी हुई है। इसके लिए राज्य सरकार नई-नई योजनाओं को धरातल पर उतार रही है।

मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर प्रदेश के प्रगतिशील कृषकों को सम्मानित करने के साथ ही वि. वि. परिसर में बने हरेला गार्डन का वर्चुअल उद्घाटन एवं “पंतनगर किसान डायरी” और “रवि फसलों की उन्नत खेती” पुस्तक का विमोचन किया।