उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग में बादल फटने से मची तबाही, दहशत में ग्रामीण

Spread the love

केदारघाटी में बारिश अपना रौद्र रूप दिखाने लगी है। केदारघाटी के रुमसी में बादल फटने की घटना सामने आई है। जिससे लोगों की कृषि भूमि और स्कूल जाने वाले रास्ते ध्वस्त हो गए हैं। वहीं बादल फटने की घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि आज सुबह 8 बजे ग्राम प्रधान रुमसी के देवीदार तोक में बादल फटने के कारण स्कूल का रास्ता व कुछ खेतों में मलबा आ गया।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आंशिक रूप से क्षति हुई कृषि भूमि एवं जूनियर हाईस्कूल रास्ते का आगणन प्रस्ताव आपदा प्रबंधन के तहत तैयार कर शीघ्रता से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। केदारघाटी के अन्य क्षेत्रों में भी भारी बारिश से बहुत नुकसान हुआ है।