उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही, बरसाली में भारी नुकसान

Spread the love

उत्तरकाशी में बादल फटने की खबर सामने आई है। यहां नाकुरी गाड़ के बरसाली क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। सिंगोट की भी कई जगहों पर लोगों के खेत बर्बाद हो गए। घरों में पानी भर गया। सुरक्षा दीवार बह जाने से गांव के लिए खतरा पैदा हो गया है।

सोमवार रात उत्तराकाशी में बादल फटने की घटना हुई है। अतिवृष्टि के कारण ना्कुरी गाड़ ने बरसाली क्षेत्र के ग्रामसभा सिंगोट, ग्रामसभा मांगली सेरा, ग्रामसभा बरसाली के नाकुरी में काश्तकारों को भारी नुकसान हुआ है। इस कारण लोगों के छानियों, खेतों और शौचालयों के साथ घरों को भारी नुकसान है।

सिंचाई विभाग और लघु सिंचाई विभाग की नहरें भी बाढ़ में बह जाने से सिंचाई की समस्या उत्पन्न हो गई है।इसके अतिरिक्त, राज्य में 131 मार्ग बंद हैं, जिसमें पिथौरागढ़ और चमोली जिले सबसे अधिक प्रभावित हैं।