चारधाम यात्रा को लेकर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने किया आदेश जारी

Spread the love

चार धाम यात्रा 2024 से बड़ी खबर है। आप भी यात्रा पर जा रहे हैं या रास्‍ते में हैं। चारों धामों में मंदिर परिसर के अंदर मोबाइल ले जाने पर बैन लगा दिया गया है। केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में मंदिरों के अंदर अब श्रद्धालु अपने मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे।

यहां तक की चारों धामों में मंदिर की 200 मीटर की रेंज में मोबाइल लाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उत्‍तराखंड के चीफ सेक्रेटरी राधा रतूड़ी ने ये आदेश जारी किए हैं।

राज्य सरकार द्वारा तीर्थयात्रियों को सुव्यवस्थित रूप से दर्शन कराये जाने हेतु व्यवस्था बनायी गयी है। वर्तमान में संज्ञानित हुआ है। कुछ व्यक्तियों द्वारा मंदिर परिसर में सोशल मीडिया हेतु वीडियोग्राफी रील बनायी जा रही है। जिससे उक्त वीडियोग्राफी को देखने हेतु मंदिर परिसर में एक स्थान पर भीड़ एकत्र होने के कारण श्रद्धालुओं को दर्शन करने में असुविधा हो रही है।