दून में प्लॉट बेचने के नाम पर लाखों की हो रही ठगी,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Spread the love

देहरादून में जमीन बेचने के नाम पर कई फर्जीवाड़ों की खबरें सामने आ चुकी हैं। दून में जमीन धोखाधड़ी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं और मासूम लोग धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं और तेजी से फर्जीवाड़ा का धंधा फलफूल रहा है।

उत्तरकाशी निवासी युवक ने महिला को सुद्धोवाला में प्लॉट दिलाने के नाम पर लाखों रुपए हड़प लिए। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

सपना थापा पत्नी अमर थापा निवासी पण्डितवाडी ने तहरीर दी थी। तहरीर में महिला ने बताया कि राम नरेश नौटियाल पुत्र रामकृषण नौटियाल निवासी पुरोला, उत्तराकाशी ने महिला को सुद्धोवाला में प्लॉट दिलाने के नाम पर 47 लाख रुपए धोखाधड़ी से हड़प लिए।

पुलिस ने आरोपी राम नरेश नौटियाल को मुखबिर की सूचना पर प्रेमनगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।