शादी में शामिल होने के लिए जा रहा दो युवक, बाइक समेत खाई में गिरे
चमोली के गौचर में गुरुवार शाम को दर्दनाक हादसा हो गया। ऑफिसर मैस के पास युवक बाइक समेत खाई में जा गिरे। हादसे में एक युवक की मोत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा नेगी (26) निवासी पुडियांणी पुत्र नरेंद्र सिंह और संतोष सिंह (25) निवासी पुडियांणी पुत्र