अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार,दो लोगों की दर्दनाक मौत
उत्तराखंड कोटद्वार

अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार,दो लोगों की दर्दनाक मौत

चौबट्टाखाल तहसील के पोखड़ा ब्लाक क्षेत्रांतर्गत संगलाकोटी-जयखाल मोटर मार्ग पर एक अल्टो कार के खाई में गिरने से उसमें सवार कोऑपरेटिव सचिव समेत एक ही गांव के दो लोगों की मौत हो गई।

सूचना के अनुसार धीरज सिंह (54) पुत्र बलवंत सिंह निवासी मरड़ा लगा संगलाकोटी से अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान उनके साथ कार में उन्हीं के गांव के मेहरबान सिंह (54) पुत्र रघुवीर भी थे। संगलाकोटी-जयखाल मोटरमार्ग पर उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

अनियंत्रित होकर डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दोनों कार सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए पौड़ी भेज दिया। दुर्घटना के बाद से मृतकों के गांव में मातम पसरा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *