अल्मोड़ा में जागेश्वर धाम जा रही कार खाई में गिरी, सात घायल, 4 गंभीर

Spread the love

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में जागेश्वर धाम जा रहे श्रद्धालुओं की कार (UP 16 EK 2368) 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार समेत सात लोग घायल हो गए। हादसा आज सुबह करीब पांच बजे का बताया जा रहा है।

बरेली के तीर्थयात्री नए साल के पहले दिन ही सुबह तड़के जागेश्वर धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे। इस दौरान श्रद्धालुओं की कार दल बैंड के पास पेटसाल बाड़ेछीना के पास अनियंत्रित होकर गहरी 100 मीटर खाई में जा गिरी। आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।

सूचना पर थानाध्यक्ष विजय नेगी के नेतृत्व में धौलछीना पुलिस टीम व एसडीआरएफ टीम मौके पर घटनास्थल पहुंची। टीम ने खाई से कार में सवार घायलों को बाहर निकाला। सात में से चार लोग गंभीर रूप से घायल है। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा भेजा गया हैं।