38वें नेशनल गेम्स का पांचवां दिन, फाइनल में पहुंची बैडमिंटन की दोनों टीमें

Spread the love

उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें उत्तराखंड के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन चल रहा है। उत्तराखंड की महिला और पुरुष बैडमिंटन टीम सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में प्रवेश कर चुकी है।

महिला बैडमिंटन टीम ने असम को 3-1 से हराकर जीत हासिल की है। उत्तराखंड की पुरुष टीम ने शाम के समय राजस्थान को 3-1 से हराकर शानदार जीत हासिल की और फाइनल में प्रवेश कर लिया।

उत्तराखंड की महिला टीम का फाइनल मुकाबला हरियाणा से होगा और पुरुष टीम का फाइनल मुकाबला कर्नाटक से होगा। उत्तराखंड के लिए ये बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि नेशनल गेम्स के अब तक के इतिहास में पहली बार टीम फाइनल तक पहुंची है। यह दोनों मैच गोल्ड मेडल के लिए खेले जाएंगे जिसमें उत्तराखंड के जीतने के संभावनाएं ज्यादा है।