सन् 1952 से आयोजित हो रहे ऐतिहासिक रामलीला मंचन में छठे दिन फिल्म स्टार शक्ति कपूर पहुंचे। जहां उन्होंने दीप प्रज्वलन कर भव्य–रामलीला छठे दिवस का शुभारंभ किया और अपने अंदाज से समां बांधा।
श्री रामकृष्ण लीला समिति टिहरी 1952 देहरादून के अध्यक्ष अभिनव थापर ने बताया कि अभिनेता शक्ति कपूर गढ़वाल की प्राचीन धरोहर को भव्य रूप से पुनर्जीवित करने को लेकर समिति के प्रयास से प्रभावित हुए हैं। इस रामलीला में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
अभिनव थापर ने बताया कि इससे आने वाली पीढ़ियों के लिए मनोरंजन से अपने इतिहास और सनातन धर्म की परंपराओं के साथ जुड़ने का मौका मिल रहा है। इस बार भी रामलीला में विशेष आकर्षण के रूप में पहली बार डिजिटल लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा है। जिससे रामलीला मंचन का प्रसारण दर्शक घर बैठे देख सकेंगे।
मुख्य अतिथि बॉलीवुड स्टार शक्ति कपूर की रामलीला स्टेज पर ” लेजर की अद्धभुत गुफा ” में से मंच पर स्वागत किया गया। दर्शकों की मांग पर उन्होंने अपनी सुपर हिट फिल्मों के डायलॉग बोले और पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।