उत्तराखंड: यहां चाय बगान के पास मिले एक दूसरे से लिपटे हुए महिला और पुरुष के शव

Spread the love

उत्तराखंड की राजधानी में चाय बगान प्रेमनगर में एक महिला और पुरुष का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस अभी इसके आत्महत्या मान रही है। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि पुरुष अपने घर से सुबह के वक्त टहलने निकल था।

मृतक पुरुष का नाम संदीप मोहन धस्माना निवासी अंबीवाला है। जबकि, महिला का नाम हेमलता निवासी पीतांबरपुर है। हेमलता कोठियों में खाना बनाती थी। जबकि सुनील सेना से सेवानिवृत्त है।

मोबाइल लोकेशन दारू चौक की आई तो सब वहां पहुंचे। दोनों के शव एक दूसरे से लिपटे हुए नाली में पड़े थे। नाली में पानी था। जिसके ऊपर से ही संदीप और हेमलता के डूबे हुए चेहरे नजर आ रहे थे।

पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पूरे मामले में पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलू पर जांच कर रही हैं।