राजपुर रोड पर सिल्वर सिटी के पास बाइक डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीनों युवकों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया था।
हादसा रात करीब सवा दो बजे के है, जब तीन युवक बाइक से राजपुर से घंटाघर की ओर आ रहे थे। सिल्वर सिटी के पास बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और सड़क पर पलट गई। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत दून अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई।
हादसे में मृतकों की पहचान उत्तरकाशी के पुरोला निवासी 21 वर्षीय आदित्य रावत, नौगांव निवासी 20 वर्षीय नवीन और पुरोला निवासी 21 वर्षीय मोहित रावत हादसे का शिकार हुए हैं।
मोहित और आदित्य का चयन अग्निवीर में हुआ था। दोनों को ज्वाइनिंग देकर ट्रेनिंग पर जाना था। इससे पहले दोनों के परिजन निधन की सूचना से सदमे में आ गए। नवीन भी सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था।
तीनों को दून अस्पताल में उपचार के भेजा गया। वहां उपचार के कुछ देर बाद मोहित की मौत हो गई। बुधवार दोपहर में आदित्य की मौत हुई और शाम के वक्त नवीन की मौत हो गई। आदित्य और मोहित करनपुर में रहते थे। जबकि नवीन सहस्त्रधारा रोड पर रहता था।