उत्तरकाशी में फेल किए जाने पर नाराज छात्र नेता कॉलेज की छत पर चढ़े

Spread the love

उत्तरकाशी में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र नेता कॉलेज की छत पर चढ़ गए। श्री देव सुमन विश्वविद्यालय की ओर कॉलेज में होनहार छात्र फेल हुए है। ऐसे में नाराज विद्यार्थियों ने प्रदर्शन करते हुए मांग की है।  पिछले एक सप्ताह से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कॉलेज में तालाबंदी कर आंदोलन करने की मांग कर रहे थे ।

कॉलेज की छत पर चढ़कर विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया है। हाल ही में हुए एग्जाम में छात्र फेल हुए है। ऐसे में नाराज छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन से दोबारा उत्तर पुस्तिका चेक करें की मांग की है। मौके पर पुलिस बल मौजूद है।