आईएएस आनंद वर्धन उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव बन गए हैं। इस तरह सरकार ने उनके रिटायरमेंट से चार दिन पहले ही नए मुख्य सचिव की घोषणा कर दी है। 31 मार्च को राधा रतूड़ी के रिटायरमेंट के साथ ही आनंद वर्धन 1 अप्रैल से उत्तराखंड की ब्यूरोक्रेसी के सबसे बड़े बॉस बन जाएंगे।
आईएएस आनंद वर्धन 1992 बैच के अधिकारी हैं और वर्तमान में अपर मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत हैं। उत्तराखंड में इस समय वे सबसे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं, इसलिए उनके नाम की घोषणा पहले से लगभग तय मानी जा रही थी। राज्य में इस समय केवल एक ACS स्तर का अधिकारी मौजूद है। ऐसे में सरकार के पास भी मुख्य सचिव पद पर किसी दूसरे नाम के तौर पर विकल्प नहीं था।
वर्तमान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को मुख्य सचिव पद पर दो बार 6-6 महीने का सेवा विस्तार मिल चुका था। रिटायमेंट से पहले ही राधा रतूड़ी मुख्य सूचना आयुक्त पद पर आवेदन कर चुकी हैं। उत्तराखंड सरकार को अप्रैल महीने तक हर हाल में मुख्य सूचना आयुक्त पद पर किसी की नियुक्ति करना बेहद जरूरी है। राज्य सरकार को अप्रैल तक इस पद पर किसी की नियुक्ति करनी होगी, ताकि सूचना आयोग का कामकाज प्रभावित न हो।