विकासनगर-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित वाहन होकर खाई में गिरी, एसडीआरएफ ने शव और घायल को निकाला

Spread the love

विकासनगर-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हथियार के साथ पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन सवार चालक राशीद अली पुत्र इस्लाम, 35 निवासी बाईपास रोड मदीना बस्ती विकासनगर की मौके पर ही मृत्यु हो गई हैं, हेल्पर हुकुम घायल हो गया।

सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने मृतक और घायल को खाई से बाहर निकाला। घायल को उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय विकासनगर भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

कोतवाली प्रभारी विनोद गुसाईं ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन एक टेंट हाउस का था। चालक और हेल्पर एक विवाह समारोह संपन्न कर टेंट और अन्य सामान लेकर विकासनगर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। घटना की जांच की जा रही है।