ऋषिकेश में वेडिंग पॉइंट में आग लगने से सारा सामान और पांच वाहन जलकर राख

Spread the love

ऋषिकेश के गंगानगर क्षेत्र में आग लगने से वेडिंग पॉइंट का सारा सामान और पांच वाहन जलकर खाक हो गए। आग की सूचना मिलते ही ऋषिकेश से दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन भीषण आग को देखने के बाद नरेंद्रनगर और हरिद्वार से पांच दमकल वाहन मौके पर बुलाए गए। घटना के समय वेडिंग पॉइंट में छह लोग सो रहे थे। वेडिंग पॉइंट में भारी मात्रा में कपड़े के टेंट और फोम की कुर्सियां रखी थीं, जिससे आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया।

ऋषिकेश शगुन वेडिंग पॉइंट में आग लग गई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। प्रथम दृष्टया में शॉर्ट सर्किट आग लगने की वजह मानी जा रही है। फायर विभाग ने मामले में अग्रिम जांच और कार्रवाई शुरू की है, फिलहाल नुकसान की कीमत लाखों रुपए में बताई गई है।

इस दौरान पास में ही रहने वाले एक व्यक्ति ने घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। कोतवाल प्रदीप राणा और फायर अधिकारी सुनील सिंह ने बताया कि फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। घटना में दो छोटे लोडर, एक पिकअप वाहन, एक कार और एक मोटरसाइकिल जली है। इसके अलावा टेंट का सारा सामान जलकर राख हो गया है।