27 साल बाद दिल्ली में  खिला कमल, बीजेपी ने मनाया जमकर जश्न

Spread the love

दिल्ली में बीजेपी की जीत हो चुकी है। 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की वापसी हुई। अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया समेत आप के कई दिग्गज नेता चुनाव हार गए हैं। कांग्रेस के लिए यह चुनाव भी बेहद निराशाजनक रहा है।

बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ता भी जश्न में डूबे हुए है। बीजेपी को बहुमत मिल गई है। बीजेपी 36 सीट जीत चुकी है। तो वहीं 11 पर आगे चल रही है। रुझानों में बीजेपी 47 सीटों पर है। तो वहीं आप 19 सीटे जीत गई है और चार पर आगे चल रही है।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जीत को लेकर दिल्ली की जनता को बधाई दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आपदा का अंत कर दिया गया है और अब समय आ गया है कि जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को स्थापित करे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है। पीएम मोदी ने लिखा, “दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार।

अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा “दिल्लीवासियों ने बता दिया कि जनता को बार-बार झूठे वादों से गुमराह नहीं किया जा सकता। जनता ने अपने वोट से गंदी यमुना, पीने का गंदा पानी, टूटी सड़कें, ओवरफ्लो होते सीवरों और हर गली में खुले शराब के ठेकों का जवाब दिया है।

नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल भी हार गए हैं। केजरीवाल 3182 वोटों के अंतर से प्रवेश वर्मा से चुनाव हार गए। जंगपुरा में मनीष सिसोदिया हार गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *