हल्द्वानी शहर में रहने वाले फेमस यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर पत्र भेजकर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने हल्द्वानी से गिरफ्तार किया है।
नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद मीणा ने बताया कि यूट्यूबर सौरव जोशी से रंगदारी मांगने वाले आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. जिसकी पहचान अरुण कुमार मूल निवासी बदायूं के रूप में हुई है।
एसएसपी ने बताया अरुण पहले पंजाब के मोहाली में एक होटल में काम करता था, लेकिन नौकरी से निकाले जाने के बाद उसने शॉर्टकट से पैसे कमाने के लिए यूट्यूबर के घर की रेकी की थी।
घटना का पुलिस ने 12 घंटे में खुलासा किया है जिसको देखते हुए एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपए ईनाम दिया है।