गोवा बीच में नहाने के दौरान बहा पंजाब का युवक, साथियों के साथ जा रहा था नीलकंठ

Spread the love

Dcऋषिकेश के गोवा बीच पर बुधवार को नहाते समय पंजाब का एक युवक तेज बहाव में बह गया। युवक की तलाश में रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका।

घटना बुधवार की है, सूचना के अनुसार रणवीर (19) पुत्र राजवीर निवासी पंजाब अपने चार दोस्तों के साथ नीलकंठ मंदिर जा रहा था। गोवा बीच में बह गया। इस दौरान वह तेज बहाव की चपेट में आ गया और लहरों में ओझल हो गया। लोगों ने किसी तरह सूचना पुलिस को दी।

एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर युवक की खोज शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग सका। टीम का कहना है कि युवक की तलाश की जा रही है।