रील बनाने के चक्कर में नदी के तेज बहाव में बही महिला, Sdrf की टीम तलाश में जुटी 

Spread the love

उत्तरकाशी के मर्णिकाघाट में एक महिला रील बनाने के दौरान नदी में बह गई। उसकी वीडियो बना रही बेटी मम्मी-मम्मी चिल्लाती रही, लेकिन महिला  नदी के तेज बहाव की चपेट में आने में डूब गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ टीम महिला की तलाश में जुटी है।

 

हादसे में नदी में बह गई महिला की पहचान नेपाली मूल की विशेषता (35) के रूप में हुई है।  नेपाल मूल की महिला अपने रिश्तेदार के घर उत्तरकाशी घूमने आयी थी और अपनी 11 बर्षीय बच्ची के साथ मर्णिकाघाट में स्नान कर रही थी।

 

महिला की बेटी ही अपनी मां वीडियो शूट कर रही थी। इस दौरान अचानक महिला का पैर फिसल गया और महिला नदी के तेज बहाव में बह गई। मां को डूबता देख बच्ची चीखने चिल्लाने लगी।

 

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दुल गुसाईं ने बताया कि सोमवार को एक महिला की नदी में बहने की सूचना मिली थी, जब जिसकी खोजबीन जारी है। खोजबीन में पुलिस, एसडीआरएफ की टीम लगी हुई है।