मसूरी-देहरादून मार्ग पर गजी बैंड के पास सुबह के समय एक ट्रक खाई में जा गिरा। ट्रक में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस की मदद से ट्रक के चालक और दो व्यक्तियों को खाई से निकालकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय भेजा गया।
पुलिस ने बताया कि सीमेंट के बोरों से भरा ट्रक मोड़ पर अनियंत्रित हो गया। सड़क किनारे पैराफिट को तोड़ते हुए ट्रक खाई में जा गिरा। उन्होंने बताया कि ट्रक ( UK 17 CA 4014) दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। हादसे के समय ट्रक में चालक सहित तीन लोग सवार थे।
चालक मोहम्मद दानिश (उम्र 26 वर्ष), निवासी हरिजन कॉलोनी, छुटमलपुर, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश), राजेश (उम्र 45 वर्ष), निवासी ग्राम भराटी, पोस्ट ऑफिस भराटी, थाना सिमर, जिला दरभंगा, बिहार, वर्तमान में सब्जी मंडी, निरंजनपुर, पटेल नगर हैं। साथ ही विनय यादव (उम्र 40 वर्ष), निवासी लोहिया नगर, ब्रह्मपुरी, सब्जी मंडी, निरंजनपुर, पटेल नगर घायल हो गए।
सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय मसूरी भेजा गया। जहां उनका उपचार चल रहा है।