ट्रॉली से नदी पार कर रही किशोरी टौंस नदी में बही, SDRF के सर्च ऑपरेशन जारी

Spread the love

उत्तरकाशी में तहसील मोरी के अंतर्गत ग्राम भकंवाड में ट्रॉली से नदी पार कर रही एक किशेारी नीचे गिर गई और नदी के तेज उफान में बह गई। एसडीआरएफ उसकी तलाश में जुटी है।

15 साल की सबीना अपनी मौसी मेमना के साथ ट्रॉली के सहारे टोंस नदी पार कर रही थी। इसी बीच ट्रॉली का अचानक से संतुलन बिगड़ा। ऐसे में बच्ची नीचे गिरी और नदी की तेज धारा में बह गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने बच्ची की तलाश शुरू कर दी है।

उत्तरकाशी सवाली क्यारी से टोंस नदी के ऊपर लगे झूला गरारी से काफी लोग आर पार होते हैं। सालों से टोंस नदी को पार करने का झूला गरारी ही एक मात्र रास्ता है,हालांकि ये काफी जोखिम भरा रास्ता है, लेकिन मजबूरी में लोग इसी रास्ते को अपनाते हैं। इसी वजह से कई बार ग्रामीण हादसों को शिकार भी होते हैं। स्थानीय लोग प्रशासन से इस मार्ग पर सुरक्षित पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।