हरिद्वार जिले के बहादराबाद में एक रसायन फैक्ट्री में भीषण आग लगने से फैक्टरी मालिक समेत दो लोगों की मौत हो गई। शाम को अचानक फैक्ट्री से धुएं का गुबार उठने लगा और चंद मिनटों में आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। आग की लपटें इतनी विकराल थीं कि आसपास के इलाके में भी दहशत फैल गई।
इब्राहिमपुर में गणपति केमिकल फैक्टरी पहुंचकर जायजा लिया। फैक्टरी के मुख्य गेट से अंदर दाखिल होते ही आग से जले हुए ड्रम और जर्जर दीवारें नजर आ रही थीं। मृतकों की पहचान फैक्ट्री के मालिक महेश अग्रवाल और कर्मचारी संजय के रूप में हुई है। इसके अलावा एक कर्मचारी झुलसकर घायल हुआ है। पुलिस ने शवों को डीएनए सैंपल के लिए भेज दिया है ।
हरिद्वार के अग्नि सुरक्षा अधिकारी बीरबल सिंह ने बताया कि रात 9 बजे के करीब बहादराबाद क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया। आग इतनी विकराल थी कि उस पर काबू पाना आसान नहीं था। टीम द्वारा काफी मशक्कत के बाद सुबह 6 बजे काबू पाया गया ।