देहरादून में कैफे  लगी आग , इलाके में मचा हड़कंप, दमकल विभाग की टीम ने आग पर पाया काबू

Spread the love

देहरादून की उत्तरांचल यूनिवर्सिटी गेट नंबर 02 के पास स्थित एक कैफे में आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। टीम ने आग पर काबू पा लिया। इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

दमकल की टीम को कैफे में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही फायर यूनिट तुरंत हरकत में आई और घटनास्थल पर पहुंची। इस दौरान टीम ने कैफे के अंदर रखे ज्वलनशील गैस सिलिंडरों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे विस्फोट जैसी किसी बड़ी घटना की आशंका टल गई।

 राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। न तो किसी को चोट लगी और न ही किसी की जान खतरे में पड़ी। समय पर मिली सूचना और दमकल कर्मियों की तत्परता ने स्थिति को विकराल रूप लेने से रोक दिया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।