हरिद्वार रोड पर मनसा देवी रेलवे फाटक के पास मंगलवार देर रात बेहद तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकराकर उसके नीचे घुस गई। दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि महिंद्रा एसयूवी कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने कार को क्रेन से काटकर ट्रक से अलग किया।
सूचना पर पुलिस और राहत टीमें मौके पर पहुंचीं और शवों को कब्जे में लिया। दुर्घटना की वजह से हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा। पुलिस के अनुसार, रास्ते में अचानक से सामने गाय आ जाने के कारण यह हादसा हो गया।
मृतकों में 30 वर्षीय धीरज जायसवाल निवासी चंदेश्वर नगर, दुर्गा मंदिर रोड, ऋषिकेश और 22 वर्षीय हरिओम निवासी हनुमान मंदिर गुमानीवाला, ऋषिकेश शामिल हैं। अन्य दो की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। प्रभारी निरीक्षक के अनुसार कार हरिद्वार की ओर से आ रही थी।
