सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र स्थित श्री बालाजी कंपनी में भीषण आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। एक के बाद एक सिलिंडर फटने से धमाके होने लगे। घटना में दो कर्मचारी मामूली तौर पर झुलसे हैं।
श्री बालाजी कंपनी में परफ्यूम, डियोड्रेंट और एयर फ्रेशनर जैसे ज्वलनशील उत्पादों का निर्माण किया जाता है। आग लगते ही इन उत्पादों की बोतलें गर्म होकर फटने लगीं, जिससे बीच-बीच में तेज धमाके होते रहे और आग और अधिक भड़कती चली गई।
पुलिस को दोपहर करीब 1.50 बजे परफ्यूम बनाने वाली बालाजी इंस्डट्रीज की फैक्टरी में आग लगने की सूचना मिली। थाना प्रभारी पीडी भट्टी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। तब तक फैक्टरी में मौजूद 10-12 कर्मचारी भागकर बाहर आ चुके थे। दो कर्मचारी मामूली तौर पर झुलसे थे। सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर विकासनगर, ऋषिकेश, देहरादून और हरिद्वार से अतिरिक्त दमकल वाहन मंगाए गए। कुल 17 अग्निशमन गाड़ियों ने मिलकर करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शाम सात बजे के आसपास आग पर काबू पाया।
