दून अस्पताल में डॉक्टर्स और स्टाफ के साथ अभद्रता और मारपीट, हड़ताल पर बैठे चिकित्सक

Spread the love

देहरादून के दून हॉस्पिटल में देर रात इमरजेंसी में दो गुटों के बीच मारपीट हो गई। बीच बचाव में आए स्टाफ के साथ भी युवकों ने अभद्रता कर दी।  देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि तीमारदारों ने ड्यूटी पर तैनात चिकिसकों और सुरक्षा कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी। जिसके बाद डॉक्टर्स हड़ताल पर बैठ गए।

सूचना के अनुसार रविवार देर रात पलटन बाजार क्षेत्र में युवकों के दो गुट आपस में भिड़ गए थे। इसमें एक गुट के कुछ युवक घायल हो गए थे। साथी उन्हें लेकर दून अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे तो दूसरे गुट के युवक भी वहां आ धमके। दोनों गुटों में वहां भी मारपीट हो गई। इसे रोकने के लिए इमरजेंसी में तैनात स्टाफ और डॉक्टर आए, लेकिन युवकों ने उनके साथ भी अभद्रता कर दी। इससे आक्रोशित डॉक्टरों ने इमरजेंसी का गेट ही बंद कर दिया गया।

बवाल के बाद अस्पताल के डॉक्टर्स हड़ताल पर बैठ गए। जिसके चलते अस्पताल में आने वाले मरीज़ों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मामले का अस्पताल प्रबंधन ने संज्ञान लिया है।