रुड़की में पटाखे की चिंगारी घर पर जाने पर हुआ विवाद, गुस्साए ग्रामीणों ने युवक के ऊपर फेंका तेजाब

Spread the love

रुड़की के गांव भिक्कमपुर में देर रात घर के बाहर रास्ते में पटाखे जलाने को लेकर बवाल हो गया। जहां पटाखे जलाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया है कि गुस्साए एक बुजुर्ग ने तीन युवकों पर तेजाब फेंक दिया। जिस कारण एक युवक गंभीर रूप से तो दो आंशिक रूप से झुलस गए।

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के भिक्कमपुर गांव में बीती रात दीपावली पर सौरभ, राहुल और दीपक पटाखे जला रहे थे। इसी दौरान गांव के ही गोवर्धन (उम्र 60 वर्ष) का पटाखे जलाने को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि गुस्से में आकर गोवर्धन ने तीनों युवकों पर तेजाब फेंक दिया। जिस कारण से सौरभ बुरी तरह झुलस गया। जबकि, दोनों युवक आंशिक रूप से झुलस गए।

कोतवाली प्रभारी राजीव  ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है जांच के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी ।