स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत बोले- 400 सहायक प्रोफेसर के इंटरव्यू जल्द होगे

Spread the love

हल्द्वानी में प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले एमबीबीएस छात्र-छात्राओं की व्हाइट कोट सेरेमनी हुई। जिसमें स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने राज्य में चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए घोषणा की है कि प्रदेश में जल्द ही 400 सहायक प्रोफेसरों के साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। इनमें से 50 की नियुक्ति हल्द्वानी में होगी।

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में 400 बच्चों को सरकार अपने खर्चे पर पीजी करा रही है जिससे वर्ष 2027 तक शत प्रतिशत चिकित्सा विशेषज्ञ हमारे राज्य में उपलब्ध हो जाएंगे। बताया कि पिथौरागढ़ और रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज का संचालन भी अगले वर्ष हो जाएगा।

यह कदम राज्य सरकार की चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। मंत्री रावत ने कहा कि योग्य और अनुभवी शिक्षकों की भर्ती से राज्य में चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा और छात्रों को बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा।

इस मौके पर विधायक बंशीधर भगत, मेयर गजराज सिंह बिष्ट, मंडी अध्यक्ष डॉ. अनिल डब्बू सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और चिकित्सा विशेषज्ञ मौजूद रहे।