देहरादून में “आई लव मोहम्मद” विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। सोमवार 29 सितंबर देर रात पटेल नगर थाना क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर आ गए थे। लाल पुल के पास लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई थी। मुस्लिम संगठन के लोगों ने रात के वक्त थाने का घेराव करके जमकर बवाल काटा। माहौल तनावपूर्ण होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया। आरोपी को गिरफ्तार कर चौकी में बैठाया था। जिसके बाद लोग भड़क गए।
सोमवार देर रात को सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट वायरल किया गया। जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का प्रयास किया गया। पुलिस ने वायरल स्क्रीनशॉट का तुरंत संज्ञान लियाम इसके बाद चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली पटेल नगर प्रमोद शाह ने तत्काल मुकदमा पंजीकृत करते हुए आपत्तिजनक कमेंट करने वाले व्यक्ति गुलशन को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और आपत्तिजनक कमेंट को हटवाया।
हालात बिगड़ते देख पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को खदेड़ा। संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रशासन ने भीड़ को सख्त चेतावनी दी है कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।