एमबीपीजी कॉलेज में मतदान शुरू होते ही पकड़ा गया फर्जी वोटर, उप सचिव से मारपीट

Spread the love

एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के दौरान दो छात्र गुट आपस में भिड़े। हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में मतदान के पहले निर्विरोध जीते उप सचिव मनोज बिष्ट पर हमला कर दिया गया है। उसके सिर में चोट आई है।

सचिव ने छात्र नेता संजय जोशी व एबीवीपी पर आरोप लगाया है। कॉलेज के अंदर मारपीट के बाद मौके पर सीओ और कोतवाल पहुंचे। छात्र नेता मारपीट करने वाले छात्र पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे।

आरोप है कि निर्विरोध उप सचिव बने मनोज बिष्ट के साथ जमकर हाथापाई हुई। बताया जा रहा है बिष्ट के सिर पर चोट आई है। छात्रों ने आरोप लगाया है कि यह हमला छात्र नेता संजय जोशी ने कराया है। अचानक हुई इस घटना से कॉलेज में अफरा-तफरी का माहौल बन गया

घटना की सूचना मिलते ही सीओ और कोतवाल पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और परिसर में स्थिति को नियंत्रित किया। छात्र और छात्र नेताओं ने इस हिंसक घटना के खिलाफ विरोध जताया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। कॉलेज प्रशासन ने भी आश्वासन दिया कि सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा बढ़ाई जाएगी।