हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया कंटेनर, परिचालक समय रहते बाहर कूद गए

Spread the love

हरिद्वार में श्यामपुर-नजीबाबाद हाईवे के पास कांगड़ी क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े कंटेनर में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि चालक और परिचालक समय रहते बाहर कूद गए।

 

कंटेनर चालक ने किसी काम से वाहन सड़क किनारे खड़ा किया था। इसी दौरान कंटेनर ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। तेज धमाके के साथ चिंगारियां उठीं और देखते ही देखते कंटेनर में आग लग गई।

 

सूचना पर श्यामपुर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कंटेनर में रखा पुराना फर्नीचर पूरी तरह जलकर राख हो चुका था। एसओ मनोज शर्मा ने बताया कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।