प्रमुख सचिव मीनाक्षी सुंदरम के नाम पर ठगी, साइबर ठग ने आईएएस बनकर की पैसे की मांग

Spread the love

प्रमुख सचिव मीनाक्षी सुंदरम के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। मोबाइल नंबर पर उनकी फोटो लगाकर लोगों से पैसे मांगे गए हैं। साइबर ठग ने आईएएस बनकर 50 हजार रुपए की मांग की है।

शिकायत में बताया गया है कि कुछ अज्ञात व्यक्ति की ओर से उनके किसी वाह्टसएप नंबर की प्रोफाइल पर उनकी फोटो लगाकर उस नंबर से कई अधिकारियों से पैसों की मांग की जा रही है। तहरीर में बताया कि पूर्व में भी उनके नाम से विभागीय अधिकारियों से पैसों की मांग की गई थी।