एक कंप्यूटर प्रिंटर सर्विस सेंटर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
रात करीब आठ बजे आसपास के लोगों ने सर्विस सेंटर से धुआं निकलता देखा और सूचना महेश कुमार को दी। जब तक महेश कुमार सर्विस सेंटर पर पहुंचे तब तक आग ने आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था।
दमकल विभाग की टीम ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सर्विस सेंटर में रखा कंप्यूटर का सामान और अन्य सामान जलकर खराब हो चुका था।
दमकल विभाग के लीडिंग फायर मैन अतर सिंह राणा ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग सर्किट से लगना प्रतीत हो रही है। वहीं, आग की सूचना पर एएसपी कुश मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और सर्विस सेंटर मालिक से आग से हुए नुकसान की जानकारी ली।