आईपीएस अधिकारी ने केवल खुराना का निधन, पुलिस विभाग में शोक की लहर

Spread the love

आईपीएस अध‍िकारी केवल खुराना का रविवार को न‍िधन हो गया। वो लंबे समय से कैंसर से लड़ रहे और दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तराखंड पुलिस की ओर से उनको श्रद्धांजलि दी गई है।

 

केवल खुराना वर्ष 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी थी। उनकी गिनती तेज तर्रार अफसरों में होती थी। वर्तमान में उनके पास आईजी ट्रेनिंग की जिम्मेदारी थी।

 

आईपीएस केवल खुराना वर्ष 2013 में राजधानी देहरादून के पुलिस कप्तान भी रह चुके थे। उस वक्त उन्होंने शहर की यातायात व्यवस्था के लिए बड़े फैसले लिए थे।

 

अंतिम दर्शनों के लिए उनका पार्थिव शरीर पुलिस ऑफिसर्स कॉलोनी किशन नगर में लाया जाएगा। आईपीएस केवल खुराना कई जिलों में एसपी, एसएसपी, निदेशक यातायात और होमगार्ड  पर तैनात रहे। उन्होंने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई थी।

 

सीएम धामी ने कहा कि आईपीएस अधिकारी केवल खुराना के असामयिक निधन पर अत्यंत दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से पुण्यात्मा को श्रीचरणों मे स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।