मरचूला सड़क हादसे के बाद आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

अल्मोड़ा सड़क हादसे में मुस्लिम समुदाय के व्यक्तियों के दो चेहरे नजर आए। देवभूमि उत्तराखंड में भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले अराजक तत्व भी तेजी से पनपते जा रहे हैं, यहां फोटो के साथ गाना एडिट कर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले अभियुक्त को पौड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

सोमवार को जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुए दुखद सड़क दुर्घटना से सम्बन्धित फोटो एक गाने के साथ सोशल साइट पर वायरल हो रहा था जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिहं द्वारा स्वतः संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे।

आरोपी मोहम्मद आमिर मूलतः कोटद्वार रोड रामनगर का रहने वाला है, जबकि वर्तमान में थलीसैंण के नौगांव, स्यूंसी में रह रहा है। जानकारी मिलते ही, मंगलवार को थलीसैंण पुलिस ने आरोपी मोहम्मद आमिर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 196, 299 और 353 (2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।