हल्द्वानी डिपो की रोडवेज बस दिल्ली से हल्द्वानी आ रही थी। बस बिलासपुर में थाने के पास चावल से भरी एक ट्राली से टकरा गई। इस हादसे में चालक की मौत हो गई और कई यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
हादसा आज सुबह करीब पांच बजे हुआ। ये हादसा तब हुआ जब बस चालक को नींद आ गई और उसने बस से अपना नियंत्रण खो दिया। जिसके चलते बस चावल से भरी एक ट्राली से टकरा गई। इस हादसे में चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि बस के कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को तत्काल बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना कोतवाली के समीप होने पर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बाद में पुलिस ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालकर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। उपचार के दौरान चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। हल्द्वानी रोडवेज प्रशासन मौके पर पहुंचा और घटना की जांच में जुट गई है।