चंपावत में बादल फटने से भारी तबाही,मलबे की चपेट में आने से दो महिलाओं की हुई मौत

Spread the love

चंपावत जिले से बादल फटने से भारी तबाही मची। नेपाल सीमा से लगे क्षेत्र पंचेश्वर, मटियानी, कॉमलेड़ी आदि क्षेत्रों में बादल फटने से भारी तबाही मची है। एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट ने बताया। उत्तराखंड के कई जिलों में पहले ही मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था, जो सही साबित हुआ।

सीमांत क्षेत्र ढोरजा में गौशाला ढहने से एक महिला की मौत हो गई। तो वहीं मटियानी में बादल फटने से गांव में मलबा आने से एक महिला की उसमें दबकर मौत हो गई। इसके साथ ही एक छात्र लापता बताया जा रहा है। पंचेश्वर में भी हर जगह तबाही नजर आ रही है।

आपदा प्रशासन के लिए बहुत बड़ी चुनौती बन गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को जल्द से जल्द आपदाग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचकर ग्रामीणों को मदद देने के निर्देश दिए हैं। डीएम चंपावत नवनीत पांडे ने कहा प्रशासन की टीम आपदाग्रस्त क्षेत्रों में पहुंच रही हैं और ग्रामीणों को मदद पहुंचाई जा रही है।