युवाओं के लिए खुशखबरी, UKPSC और UKSSSC ने निकाली बंपर भर्ती

Spread the love

उत्तराखंड में यूकेपीएससी और यूकेएसएसएससी ने बंपर सरकारी भर्तियां निकाली हैं। लोक सेवा आयोग की व्यवस्था अधिकारी भर्ती की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग में राज्य उपभोक्ता विवाद एवं प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष, सदस्य, जिला उपभोक्ता परितोष आयोग के अध्यक्ष, सदस्य मिलाकर कुल 13 पदों के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। 22 जनवरी से 11 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग सम्मिलित राज्य (सिविल) अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा के तहत आबकारी निरीक्षक एवं उप कारापाल पद के लिए शारीरिक मानक परीक्षा 30, 31 जनवरी व एक फरवरी को सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र, हरिद्वार में कराएगा।

अप्लाई करने के लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर फॉर्म भरना होगा। बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से 220 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं।