उत्तराखंड कोटद्वार में बीईएल रोड पर शनिवार सुबह एक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हों गई जबकि 2 लोग घायल हों गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीईएल रोड पर ओवर लोडेड एक डम्फर नें सड़क पर खड़े एक ट्रक कों पीछे से टक्कर मार दी, दरअसल सड़क पर ख़राब इस ट्रक कों पीछे से कुछ मुजदूर धक्का मार रहें थे कि इसी दौरान पीछे से आ रहें डम्फर नें उसे टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौक़े पर ही मौत हों गई।