84 लाख WhatsApp Account Ban, जानें क्यों किए गए ब्लॉक?

Spread the love

WhatsApp Account Ban: देश के सबसे बड़े सोशल मीडिया whatsapp ने देश के करीब 84 लाख अकाउंट को बैन कर दिया है। वॉट्सऐप की मूल कंपनी मेटा ने यह कार्रवाई महज एक महीने में ही कर दी है। कंपनी का कहना है कि उसके प्‍लेटफॉर्म का इस्‍तेमाल स्‍कैम के लिए किया जा रहा था।

क्यों किए गए ब्लॉक?
स्पैम और फ्रॉड: WhatsApp पर कई लोग स्पैम मैसेज भेजते हैं, फ्रॉड करते हैं या गलत जानकारी फैलाते हैं। जिसकी वजह से इन अकाउंट्स को बैन किया गया है।
इलीगल एक्टिविटी: कुछ लोग WhatsApp का इस्तेमाल अवैध कामों के लिए करते हैं।
यूजर्स की शिकायतें: जब कोई यूजर किसी दूसरे यूजर की शिकायत करता है तो WhatsApp जांच करता है और अगर जरूरत पड़ी तो उस खाते को बैन कर देता है।

ऐसे WhatsApp अकाउंट करता है ब्लॉक
बता दें कि WhatsApp के पास एक ऑटोमेटिक सिस्टम है जो संदिग्ध गतिविधियों को पहचान लेता है। इसके अलावा जब कोई यूजर किसी अकाउंट की शिकायत करता है तो WhatsApp उस पर कार्रवाई करता है।