अल्मोड़ा : सरकारी स्कूल परिसर से जिलेटिन 161 जिलेटिन रॉड बरामद,  बम निरोधक दस्ते ने संभाली कमान

Spread the love

अल्मोड़ा के भिकियासैंण में एक स्कूल के पास 20 किलो से अधिक विस्फोटक मिलने से हड़कंप मच गया। स्कूली बच्चों ने झाड़ियों में संदिग्ध सामग्री देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जिलेटिन की 161 बेलनाकार छड़ें झाड़ियों से बरामद की हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का दौरा किया और जांच के आदेश दिए। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

जिलेटिन रॉड विस्फोटक पदार्थ मानी जाती है, जो सामान्यतः सड़क निर्माण जैसे कार्यों में पत्थर तोड़ने के लिए उपयोग की जाती हैं, लेकिन स्कूल परिसर के पास इतनी बड़ी संख्या में इनका मिलना गंभीर सवाल खड़े करता है। बम डिस्पोजल टीम और डॉग स्क्वायड को घटनास्थल पर बुलाया गया। टीमों ने सैंपल कलेक्ट कर लिए हैं और विस्तृत जांच की जा रही है।

 

जांच के दौरान कुल 161 जिलेटिन की छड़ें बरामद की गईं, जिनका वजन 20 किलो 125 ग्राम बताया जा रहा है। एक छड़ करीब 125 ग्राम की है। इतने बड़े पैमाने पर विस्फोटक मिलने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।